कानूनी पैंतरेबाजी ने एक बार फिर इंसाफ का इंतज़ार और लंबा कर दिया. एक बार फिर निर्भया के गुनहगारों की फांसी टल गई. पटियाला हाउस कोर्ट ने कल होने वाली फांसी पर रोक लगा दी. दोषियों के वकील कानून की किताबों में उन सुराखों को तलाशने में कामयाब हो रहे हैं जो दोषियों को फांसी के तख्ते से दूर कर रहे हैं. आज नहीं तो कल फांसी तो तय है लेकिन इंसाफ मिलने में हो रही ये देरी पीड़ित परिवार पर बहुत भारी पड़ रही है. देखिए पोस्टमॉर्टम में पूरा विश्लेषण.