चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. शुक्रवार की शाम 10 जनपथ पहुंच कर अलका लांबा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. उनका कहना है कि वो कांग्रेस से जुड़ी रहीं लेकिन पिछले 25 साल तक वो कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने एक बार फिर से घर वापसी की है. कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में वो दिल्ली और पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए जी-जान लगा देंगी. अलका लांबा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद किया. अन्य खबरों के लिए पोस्टमॉर्टम देखिए.