दिल्ली के दिल में सैंकड़ों सवाल छोड़कर पंचतत्व में विलीन हुआ पूरा परिवार, पोस्टमॉर्टम के बाद 11 लाशों का आखिरी संस्कार. शनिवार की रात दिल्ली के बुराड़ी में एक ही छत के नीचे 11 लोगों का मिला था शव. पोस्टमॉर्टम में फंदे पर झूलने से दस लोगों की मौत की पुष्टि, बुजुर्ग महिला का गला घोंटा जाने का शक. घर से पुलिस को मिले दो रजिस्टर, जिसमें लिखा था वारदात का सिक्वेंस.