गौतम बुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. एक लड़की ने ब्लैकमेल कर महेश शर्मा से रुपए ऐंठन की कोशिश की. इस संबंध में महेश शर्मा ने एसएसपी को सूचना दे दी है. लड़की ने महेश शर्मा से 2 करोड़ रुपए मांगने की कोशिश की. आरोपी लड़की ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री से पैसे मांगे थे. इस मामले में एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही दिल्ली में कांग्रेस ने तय किए 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. 1 सीट पर बाद में होगा नाम का ऐलान. नई दिल्ली से अजय माकन और चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे वहीं ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली जबकि नॉर्थ वेस्ट से राजेश लिलोठिया किस्मत आजमाने उतरेंगे. देखें आज का पोस्टमॉर्टम.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
A woman was arrested on Monday for allegedly demanding Rs. 2 crore from Union minister Mahesh Sharma after threatening to make public an objectionable video from a pre election meeting of the BJP leader, the police said. The woman is allegedly part of a gang helmed by a man who ran a local news channel that was shut down after demonetisation, they said.