गरीब मुल्कों की लड़कियों को काम के बहाने खाड़ी और अरब देशों में ले जाकर उनका हर तरीके से शोषण करना एक पुरानी बात है. विदेशों में पहुंची नामालूम कितनी ही ऐसी लड़कियों के साथ ज़्यादती की अनगिनत कहानियां सामने आ चुकी हैं. लेकिन ये सिलसिला है कि रुकने का नाम ही नहीं लेता. और इत्तेफ़ाक से मानव तस्करी के धंधेबाज़ देश की राजधानी दिल्ली को इस काम के लिए एक ऐसे हब के तौर पर इस्तेमाल करने लगे हैं, जहां से अच्छी ज़िंदगी के नाम पर धोखे और रुसवाई की कहानियां उड़ान भरती हैं. देखें वीडियो....