scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली में नहीं बनी बात, अपने दम पर लड़ेगी आप

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली में नहीं बनी बात, अपने दम पर लड़ेगी आप

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कोशिशों के बीच आम आदमी पार्टी ने खुद को इस फेहरिस्त से अलग कर लिया है. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने के लिए पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलने पर मंथन किया था, लेकिन अब हमने अपने दम चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अपनी पूरी ताकत के साथ कांग्रेस से गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ेगी.

The Aam Aadmi Party, which has been giving mixed signals on the chances of an alliance with the Congress, on Friday finally ruled out any such possibility in Delhi, Haryana and Punjab, saying the Congress is not thinking for the nation. AAP leader Gopal Rai said the party at one stage was ready to compromise with the Congress as there was a demand that anti BJP parties should join hands to save the nation. But now, we have decided that AAP will contest on all seats in Delhi, Punjab and Haryana with full strength and will not have any alliance with the Congress.

Advertisement
Advertisement