दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स औसत से ऊपर पहुंच गया है. हवा की गुणवत्ता पिछले 24 घंटे में और खराब हुई है. राजधानी के कई इलाकों में एयर क्लालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से भी परेशानी बढ़ी है. मथुरा रोड पर पीएम 413 के स्तर पर पहुंच गया है, जो नॉर्मल से 8 गुना ज्यादा है. तो वहीं आनंद विहार और लोधी रोड की हवा भी बेहद खराब हो गई है.
People are residing in the national capital under the hazardous category. Most areas like Anand Vihar, Lodhi Road, RK Puram fared almost as badly, with AQI levels above 400. It has been predicted that Delhis air quality will continue to remain in the very poor category for the next days.