बेंगलुरू में अपनी सेहत दुरुस्त कर रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली आते ही बड़ा झटका लग सकता है. चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का फैसला किया है. चार्जशीट में दोनों पर साजिश रचने के आरोप हैं. इस चार्जशीट में सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा 11 और विधायकों के नाम भी हैं. ये चार्जशीट आईपीसी की सात धाराओं के तहत दायर की जाएगी. पुलिस की मानें तो अगले महीने ये चार्जशीट दाखिल की जा सकती है.