scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: कच्ची कॉलोनियों के प्रस्ताव पर श्रेय लेने की होड़ में जुटे AAP-BJP

पोस्टमॉर्टम: कच्ची कॉलोनियों के प्रस्ताव पर श्रेय लेने की होड़ में जुटे AAP-BJP

केजरीवाल ने दिल्ली की अनॉथराइज़्ड कॉलोनियों के प्रस्ताव को पारित करने पर केन्द्र को शुक्रिया कहा, तो बीजपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल केन्द्र के काम का श्रेय लेने में जुटे हैं. दावा ये है कि दिल्ली का भला APP के नहीं बल्कि बीजेपी के राज में ही मुमकिन है. इसी मुद्दे पर देखिए आज का पोस्टमॉर्टम.

Arvind Kejriwal expressed thanks to central government for passing the proposal of to give ownership rights to unauthorized colonies in Delhi. While on other hand BJP is now going against the AAP over the issue. BJP alleged that Kejriwal is enjoying all the credit of work which has been done central government. Watch Postmortem.

Advertisement
Advertisement