scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: चुनाव से पहले AAP को आई CCTV की याद

पोस्टमॉर्टम: चुनाव से पहले AAP को आई CCTV की याद

बिजली पानी के अलावा सुरक्षा ही वो मुद्दा था जो आम आदमी पार्टी को सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाने में कारगर साबित हुआ. सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा पर बड़े बड़े वादे किए थे. बसों में मार्शल तैनात करने के वादे किये गये, मोबाइल में एक पैनिक बटन बनाने का दावा किया गया जिसके दबाते ही पुलिस को इत्तला मिल जाती. दिल्ली के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया गया लेकिन ये सत्ता के साढ़े चार साल बाद भी दिल्ली सीसीटीवी का इंतजार करती रही. अब जब कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है तो अब आम आदमी पार्टी सरकार अपने वादों को पूरा करने की कवायद में जुट गई है. दिल्ली के श्रम मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा की गलियों में खुद सीसीटीवी कैमरे लेकर पहुंचे और इसके फायदे गिनाए.

Security was the only issue besides electricity and water, which made the way to government for AAP in Delhi. Aam Aadmi Party made bigger promises on the security before the elections. Manifesto of AAP said that CCTV will be installed in every corner of Delhi. But even after almost 5 years, Delhi is still waiting for CCTVs.

Advertisement
Advertisement