दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों पर आम आदमी पार्टी की हमेशा नजर रहती है क्योंकि पार्टी को लगता है कि ये बड़ा वोट बैंक अब भी आम आदमी पार्टी से ही जुड़ा हुआ है. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपने मुस्लिम वोट बैंक के खिसकने का एहसास हुआ लेकिन पार्टी को अब भी अनधिकृत कॉलोनियों के वोटबैंक पर पूरा भरोसा है. अब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को सौगात देकर एक बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल सरकार ने कहा है कि जल्दी ही इन कॉलोनियों में रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी और इससे 50 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा. देखिए पोस्टमॉर्टम.
Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday said that the residents of unauthorized colonies in Delhi will soon have ownership rights of their properties as he asserted that the Centre has agreed to a city government proposal in this regard. The Delhi government on Wednesday received a reply to the proposal it had sent to the Centre in November 2015. Watch Postmortem.