बवाना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके काफिले का घेराव भी किया. केजरीवाल यहां एक रैली को संबोधित करने आए थे. केजरीवाल ने राफेल के बहाने पीएमओ पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा सीबीआई पीएमओ पर छापा मारे और सभी फाइलें जब्त करके गिरफ्तारी करे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राफेल घोटाले में नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है. संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ थाने में अर्जी दी और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने नए दस्तावेजों को आधार बनाकर सीबीआई जांच की गुहार लगाई है.
Black flag shown to Chief Minister Arvind kejriwal by BJP workers at Bawana in Delhi. Arvind Kejriwal targets Prime Minister Narendra Modi and tweetrd, in the light of today expose on Rafale, CBI should raid PMO, seize all the files related to Rafale and make arrest just like they raided my office and residence and Kolkatta police commissioner.