दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी(AAP) ज्वाइन कर ली. इस सिलसिले की शुरुआत इस बार शोएब इकबाल से हुई. मटिया महल के पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा तो कांग्रेस में पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को कांग्रेस के दो और बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस के दिग्गज नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. विनय पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था और वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे. विनय का आम आदमी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए भी किसी झटके से कम नहीं. देखें पोस्टमार्टम.