दिल्ली की सियासत इन दिनों पूर्वांचली वोटरों के इर्दगिर्द घूम रही है. पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान होती रहती है. अब इस खींचतान में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद का टीम के कप्तान के तौर पर सेलेक्शन भले ही न हुआ हो लेकिन उन्होंने नेट प्रैक्टिस अभी से शुरू कर दी है. कीर्ति आज़ाद ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को पूर्वांचलियों का विरोधी बताया. आम आदमी पार्टी ने कीर्ति आज़ाद के बयान का विरोध भी किया है, लेकिन इतना तय है कि इस बार पूर्वांचलियों के मुद्दे पर सियासत जमकर होने वाली है.