scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली असेंबली की कार्यवाही रद्द करने की मांग

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली असेंबली की कार्यवाही रद्द करने की मांग

पाकिस्तान की सीमा पर इन दिनों हलचल तेज है. भारत के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने जब पाकिस्तान की सीमा में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए तो पाकिस्तान में अफरा तफरी मच गई. बौखलाए पाकिस्तान ने आज अपने एफ 16 विमान हिंदुस्तान की तरफ भेजे तो हमारे मिग 21 विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया. हिंदुस्तान के विमानों ने पाकिस्तान का एक एफ 16 विमान गिरा दिया और इस कोशिश में भारत का एक मिग 21 भी क्रैश हो गया. इस विमान का पायलट लापता है. पाकिस्तान के साथ चल रही इस सैन्य खींचतान की गूंज आज दिल्ली विधानसभा सत्र से पहले भी सुनाई दी. सदन शुरू होने से पहले विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्पीकर से मिलकर सदन की कार्यवाही रद्द करने की अपील की. सिरसा का कहना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच हालात को देखते हुए सदन की कार्यवाही रद्द होनी चाहिए. सिरसा ने कहा कि हालांकि स्पीकर ने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया.

Activities on Pakistan border is fast. When India 12 Mirage fighter jolted the terrorists hideouts on Pakistan border, the war broke out in Pakistan. If Pakistanis send their F16 aircraft to India today, our MiG 21 planes have dispersed them. Indian aircraft dropped an F16 aircraft of Pakistan and in this attempt a MiG-21 of India crashed. The pilot of this plane is missing. The echo of this military pull-out with Pakistan was heard even before the Delhi Assembly session. Prior to the commencement of the House, Manjinder Singh Sirsa, the MLA, appealed to the speaker to cancel the proceedings of the House. Sirsa says that considering the situation between Pakistan and India, the proceedings of the House should be canceled. Sirsa said that though the speaker refused to accept his demand.

Advertisement
Advertisement