दिल्ली आजतक से खास बातचीत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना. सीलिंग के मुद्दे पर भी केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होती तो 10 मिनट में बंद करा देते सीलिंग. बातचीत के दौराम सीएम ने कहा केंद्र ने दिल्ली के अफसरों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार हमसे छीना.
in special talk with Delhi Aajtak Chief Minister Arvind Kejriwal attacked on Modi government. On the issue of sealing, Kejriwal said that if Delhi was a full state then ceiling would be stopped in 10 minutes. During the talks, the CM said that the Center has taken the right to appoint and transfer the officers of Delhi from us.