scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: कांग्रेस की स्थिति AAP से बेहतर

पोस्टमॉर्टम: कांग्रेस की स्थिति AAP से बेहतर

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू वैसे तो देश भर में दिखाई दिया, लेकिन दिल्ली में जिस ताकत के साथ बीजेपी ने जीत दर्ज की, उसने सबको हैरान कर दिया. दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं, आम आदमी पार्टी के तीन और कांग्रेस का एक उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया. यकीनन अब AAP के लिए विधानसभा चुनाव जीतना भी एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि लगभग सभी विधानसभा सीटों पर AAP को करारी हार का सामना करना पडा है, अब तक हाशिये पर चली गई कांग्रेस दूसरे नंबर पर आ गई है. देखें दिल्ली आजतक का खास कार्यक्रम पोस्टमॉर्टम में दिल्ली की सियासी उठापठक.

The Aam Aadmi Party (AAP) won only one seat out of over 40 it contested across nine states and Union territories and it recorded its highest vote share in the national capital at 18.10 per cent. The AAP had fielded candidates in Delhi, Chandigarh, Bihar, Goa, Punjab, Andaman and Nicobar, Haryana, Odisha and Uttar Pradesh. But only its candidate from Sangrur in Punjab, Bhagwant Mann, could win. Watch our special show postmortem.

Advertisement
Advertisement