scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: शीला बोलीं- गरीबों के लिए राहुल ने किया बड़ा फैसला

पोस्टमॉर्टम: शीला बोलीं- गरीबों के लिए राहुल ने किया बड़ा फैसला

शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना के बारे में बात की. शीला दीक्षित ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र को लेकर पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी नेताओं का मानना था कि राहुल गांधी ने गरीबों की भलाई करने के लिए बड़ा फैसला किया है. आप से गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहा कि इस बारे में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को फैसला करना है. जब भी फैसला होगा, राहुल गांधी ही करेंगे.

Delhi Congress chief Sheila Dikshit lauded party president Rahul Gandhis minimum income guarantee programme announcement saying that it is one of the biggest decisions ever taken to benefit the poor. Congress leader Haroon Yusuf says that Rahul Gandhi will take the last call on Alliance with AAP. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement