दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी जहरीली धुंध में तब्दील होती जा रही है. लगातार कोशिशों के बाद भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. इसके लिए दिल्ली में निजी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाई जा सकती है. उपराज्यपाल की ईपीसीए के साथ बैठक में इस संबंध में अहम फैसला लिया जा सकता है. वहीं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने महरौली अंडरपास का औचक निरीक्षण किया और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया.
The Situation of pollution in Delhi-NCR is constantly getting worse. The national capital is becoming a poisonous haze after constant efforts. the level of pollution is falling, making breathing difficult.