राजधानी दिल्ली में अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. कोर्ट ने एलजी को सरकार की सलाह पर काम करने को कहा है. इस फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) अनिल बैजल के घर उनसे मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, खुशी की बात ये है कि LG साहब हमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं.