विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कई महीनों का वक्त बचा हो लेकिन दिल्ली की सियासत की गरमाहट अभी से बढ़ने लगी है. सौगातों की सियासत के बाद अब आरोपों की राजनीति भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी अपना दिल्ली का सियासी किला बचाने के लिए जी जान से जुटी है तो विरोधी भी इस किले को ध्वस्त करने की हर मुमकिन कोशिश में लग गए हैं. जनता को लुभाने और अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली वालों को एक के बाद एक मुफ्त सौगातें बांट दीं. आम आदमी पार्टी को लग रहा था कि मुफ्त सफर, सस्ती बिजली और पानी के बिलों को माफ कर वो सत्ता के सिंहासन की अपनी राह आसान बना रही है. देखें पोस्टमॉर्टम का ये एपिसोड.