दिल्ली बीजेपी दफ्तर में साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के हड़कंप मच गया. आरोप है कि सरिता चौधरी को थप्पड़ उनके पति ने मारा था. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं. दोनों के बीच कोर्ट केस चल रहा है. घटना के बाद आजाद सिंह को पार्टी ने महरौली जिला के बीजेपी अध्यक्ष के पद से हटा दिया. हालांकि इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है. शुक्रवार को इस मामले को लेकर तमाम आरोप प्रत्यारोप हुए. पोस्टमॉर्टम में देखें बड़ी खबरें.