scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: स्कूलों की मीटिंग में राजनीतिक प्रचार पर विवाद

पोस्टमॉर्टम: स्कूलों की मीटिंग में राजनीतिक प्रचार पर विवाद

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में अभिभावकों से राजनीतिक चर्चा पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर अपनी पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के नाम पर आप के वर्कर स्कूलों में AAP के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इसकी शिकायत की है.

Delhi BJP leaders met Lieutenant Governor anil baijal to take necessary action against CM Arvind kejriwal and AAP workers who asked political questions to parents. Delhi BJP president Manoj Tiwari said, they can also go to court if required. BJP claims, teachers to invite parents to school and brief them about the work done by the Kejriwal government.

Advertisement
Advertisement