scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: सील तोड़कर बुरे फंसे मनोज तिवारी

पोस्टमॉर्टम: सील तोड़कर बुरे फंसे मनोज तिवारी

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को 25 सितंबर तो कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. इसके पहले कोर्ट में मॉनिटरिंग कमेटी को वो रिपोर्ट पेश की गई जिसमें मनोज तिवारी पर पूर्वी दिल्ली में सीलिंग तोड़ने का आरोप लगा था. कोर्ट में मॉनिटरिंग कमेटी की ओर से घटना से संबंधित एक वीडियो भी पेश किया गया.

In the matter of contempt of the court, the Supreme Court has directed BJP MP Manoj Tiwari to appear before the court on September 25. Earlier, the report was submitted to the Monitoring Committee, in which Manoj Tiwari was accused of breaking sealing in East Delhi. A video related to the incident was also presented in the court on behalf of the Monitoring Committee.

Advertisement
Advertisement