scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली के बॉर्डर पर आज मिल सकता है भारी जाम, जानें वजह

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली के बॉर्डर पर आज मिल सकता है भारी जाम, जानें वजह

दिल्ली में प्रवेश करने वाले कर्मिशियल वाहनों के लिए RFID आईडी लेना अनिवार्य  हो गया है. इसकी समयसीमा शुक्रवार आधी रात को खत्म हो रही है. इसके पहले 16 अगस्त को ये अवधि एक हफ्ते के लिए बढ़ाई गई थी. इसके बावजूद कई लोग ऐसे भी हैं जो ये टैग नहीं ले पाए हैं. उनके लिए दिल्ली के 13 इलाकों में काउंटर बनाए गए हैं जहां लोगों की भारी भीड़ है. इन लोगों को कहना है कि सेंटर पर पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. देखें पोस्टमॉर्टम का ये एपिसोड.

Commercial vehicles having other states registration number will be not allowed to enter into National Capital Territories from today. if they do not have Radio Frequency Identity enabled tag on the vehicles. People crossing the Delhi border on Friday midnight may face long traffic jams and delays. Watch this episode of Postmortem.

Advertisement
Advertisement