दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने काम की वजह से पकड़ तो अच्छी बना रखी थी लेकिन चर्चा इस बात की थी कि क्या इस बार भी आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव (Election) जैसी ही जीत हासिल होगी. चुनाव से पहले शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) ने पूरा जोर लगा दिया. लेकिन, आज चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि शाहीन बाग का मुद्दा बीजेपी की नैया पार नहीं लगा पाया. आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव आसान नहीं था. महज साढ़े सात साल पुरानी पार्टी का मुकाबला करीब चालीस साल पुरानी उस भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) से था, जिसकी केंद्र में सरकार है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे करिश्माई प्रधानमंत्री हैं, अमित शाह (Amit Shah) जैसे चुनाव के कुशल रणनीतिकार हैं और सबसे बड़ी बात, जिसके कैडर का दूसरे दल लोहा मानते हैं.