scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: कच्ची कॉलोनियों पर गरमाई सियासत, BJP ने AAP पर लगाए आरोप

पोस्टमॉर्टम: कच्ची कॉलोनियों पर गरमाई सियासत, BJP ने AAP पर लगाए आरोप

दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने पर सियासत गरमाती जा रही है. आम आदमी पार्टी कच्ची कॉलोनियों में बसे अपने वोट बैंक को पक्का करना चाहती है तो बीजेपी आम आदमी पार्टी के इसी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में है. अच्छी बात ये है कि दोनों ही पार्टियां कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की कवायद में जुटी हैं. तकरार इस बात की है कि आखिर इस काम का क्रेडिट दिल्ली सरकार को मिले या फिर केंद्र को. आज बीजेपी ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी सरकार बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताने में जुटी है. देखें पोस्टमॉर्टम का ये एपिसोड.

Accusing the Delhi government of betraying poor people, Union Health Minister Harsh Vardhan on Thursday said it did nothing for regularisation of unauthorised colonies despite staying in power for five years. Addressing a press conference, he charged that the Congress government too cheated the residents of unauthorised colonies.

Advertisement
Advertisement