दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच की जंग की वजह से नार्थ एमसीडी के सबसे बड़े अस्पताल बाडा हिंदूराव की हालत खराब है. फंड की जंग का खामियोजा मरीजों को झेलना पड़ रहा है. अस्पताल में जरूरी दवाओं का स्टॉक खत्म हो गया है जबकि इमरजेंसी की दवाएं अब कुछ दिनों की ही बची हैं. फंड के संकट को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी के स्थाई समिति के चेयरमैन जयप्रकाश भी हिंदूराव हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने एमएस के साथ डेंगू वॉर्ड का दौरा किया. दवा संकट के लिए उन्होंने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. देखें ये रिपोर्ट.
The fund crisis fight between Delhi government and Municipal Corporation of Delhi has left patients in Bara Hindu Rao Hospital in the lurch. Shortage of medicines and lack of basic facilities healthcare management in the hospital. When MCD authorities were informed about the situation, they shift the blame on Delhi government. Who will take the responsibility. Watch this report and the top headlines.