जिस प्रदूषण को दिल्लीवाले अब तक नजरअंदाज करते रहे वो अब मुसीबत बनने वाला है. जहरीली हवा में सांस लेने के आदी हो चुके दिल्ली वालों के लिए इन सर्दियों में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. हाईकोर्ट ने प्रदूषण के हर पहलू पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है.
Delhi HC directed the Delhi government to frame guidelines to regulate burning of Ravana effigies.