scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमार्टम: जामिया गोलीकांड के बाद AAP ने की शाह के इस्तीफे की मांग

पोस्टमार्टम: जामिया गोलीकांड के बाद AAP ने की शाह के इस्तीफे की मांग

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Act 2019) के खिलाफ जामिया (Jamia) में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग गो गई. नाबालिग (Juvenile) लड़के ने एक छात्र को घायल किया. घायल प्रदर्शनकारी छात्र को अस्पताल में करवाया गया भर्ती. गोली चलाने वाले युवक ने फायरिंग करने के पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर जामिया से लाइव भी किया था. नाबालिग लड़के ने खुद को रामभक्त बताया है. फायरिंग के दौरान नाबालिग करीब 25 सेकेंड तक देसी कट्टा हवा में लहराता रहा. इस दौरान पुलिस (Police) पीछे खड़ी तमाशा देखती रही. मौके पर करीब 50 से ज्यादा पुलिसवाले खड़े थे.

Advertisement
Advertisement