दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो पर सीसीटीवी कैमरे में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां एक शख्स मेट्रो रूट पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश कर रहा था. उसने शायद अंदाजा नहीं था कि मेट्रो ट्रैक को पार करना अपराध है. जैसे ही ये शख्स दूसरे प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है, तभी प्लेटफार्म पर खड़ी मेट्रो चल पड़ती है. मेट्रो के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए वक्त पर मेट्रो का ब्रेक लगा दिया.