दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए. 1 से 10 नवंबर तक ट्रकों की एंट्री को बंद किया गया.जरूरत पड़ी तो बैन को एक्सटेंड किया जा सकता है. कोयले से चलने वाली फैक्टरियों को 10 दिनों के लिए बंद रखा गया है. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को 1200 करोड़ की सब्सिडी पराली को खाद में बदलने के लिए दी गई है. अगर आने वाले दिनों में हालात नहीं सुधरे तो प्राइवेट गाड़ियों पर बैन लगाया जा सकता है.
Several steps are taken to control pollution in Delhi-NCR. The entry of trucks was discontinued from November 1 to 10. If needed, the ban can be extended.