दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. ओलावृष्टि के बाद फरीदाबाद समेत राजधानी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. गुरुग्राम में भी बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश के बाद ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी ने दोबारा दस्तक दी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. पूर्वी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में तेज बारिश की वजह पारा गिरा और गाड़ियों की रफ्तार थम गई.
Heavy rains and hailstorm lashed several parts of the Delhi NCR on Thursday evening, disrupting traffic on many stretches across the city. The India Meteorological Department (IMD) predicted thunderstorm accompanied with hailstorm and heavy winds in Delhi-NCR. As many as 18 flights were diverted from Delhi airport due to bad weather.