दिल्ली एनसीआर में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और इस बेरहम मौसम में पानी की परेशानी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. घर में नल सूखे हैं, पानी की टंकियां खाली हैं, सप्लाई का पानी आ नहीं रहा है और टैंकर का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. पानी के लिए परेशान जसोला विहार के लोगों ने जलबोर्ड दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और जलबोर्ड और दिल्ली सरकार को खूब कोसा. देखें- 'पोस्टमॉर्टम' का ये पूरा वीडियो.