scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: मोटर व्हीकल एक्ट के बाद दिल्ली वालों के सामने अब Odd-Even की चुनौती

पोस्टमॉर्टम: मोटर व्हीकल एक्ट के बाद दिल्ली वालों के सामने अब Odd-Even की चुनौती

नए मोटर व्हीकल एक्ट के लिए खुद को तैयार करने की जद्दोजहद में जुटी जनता के सामने अब ऑड इवन की नई चुनौती आ खड़ी हुई है. 1 सितंबर से लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट ने लोगों को प्रदूषण जांच केंद्रों की लाइन में खड़ा कर दिया. अब तक गाड़ी के कागजात में लापरवाही बरतने वाले अपने कागज दुरुस्त करने में जुट गए. आरसी तो ठीक है लेकिन पुरानी गाड़ियों के इन्श्योरेंस को रीन्यू कराना भी अब लोगों की प्राथमिकता में शामिल हो गया. सबसे ज्यादा मारामारी प्रदूषण जांच केंद्रों पर दिखी. केंद्र सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट के बाद अब केजरीवाल सरकार को भी वायु प्रदूषण की चिंता सताने लगी है. देखें पोस्टमॉर्टम का ये एपिसोड.

The Delhi government odd even scheme would be implemented in the capital city from November 4 to 15. Under the scheme, odd and even numbered vehicles ply on alternate days from November 4 to 15. The Delhi CM, however, did not announce any exemptions planned in the scheme. Watch this episode of Postmortem.

Advertisement
Advertisement