दो दिनों तक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के तमाम इलाके नफरत की आग में सुलगते रहे. नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल इस कदर बढ़ा कि हिंसा में 22 लोगों की जान चली गई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के तमाम इलाकों में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुए और गोलियां भी चलीं. लेकिन कल रात से तस्वीर कुछ बदलने लगी. कल रात करीब साढ़े आठ बजे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने वहां से हटा दिया. दिल्ली में हिंसा के हालात को काबू में करने का जिम्मा पीएम मोदी ने अपने आज खासमखास अजीत डोवाल को सौंप दिया. देखिए पोस्टमॉर्टम.