scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टमः गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव

पोस्टमॉर्टमः गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को बीजेपी से जुड़ गए और दिल्ली की एक लोकसभा सीट से आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे. उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है. गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित हैं और पार्टी के सदस्य के तौर पर देश की भलाई के लिये काम करेंगे.

Former international cricketer Gautam Gambhir Friday joined the BJP and is expected to be fielded in the Lok Sabha polls from one of the seats in the national capital. The 37-year-old joined the party here in the presence of Union ministers Arun Jaitley and Ravi Shankar Prasad.The former opening batsman played a key role in India triumph in the 2011 World Cup and the 2007 T-20 World Cup. He was recently conferred upon the Padma Shri award. Gambhir said he was impressed by the vision of Prime Minister Narendra Modi and will work for the country welfare as a member of the party.

Advertisement
Advertisement