गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विकास से जुड़े प्रॉजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें हिंडन सिविल टर्मिनल, न्यू बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर और दूसरे प्रोजेक्ट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब गाजियाबाद की पहचान थ्री-सी के जरिये होती है. इनमें पहली सी-कनेक्टिविटी है. पीएम मोदी ने मेट्रो के नए रूट का भी उद्घाटन किया. उन्होंने दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद तक चलने वाली मेट्रो की नई लाइन को हरी झंड़ी दिखाई.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 9.4-km-long Dilshad Garden-New Bus Adda section, an extension of the Delhi Metro Red Line.With this new section, the Delhi Metro will foray into the interiors of Ghaziabad for the first time, touching the industrial areas in twin cities of Ghaziabad and Sahibabad.