दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय की उन दो अर्जियों का निपटारा कर दिया है, जिसमें 3 नवंबर के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को संशोधित करने की दरख्वास्त की गई थी. गृह मंत्रालय ने अपनी अर्जी में कहा था कि तीन नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि वकीलों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई ना करे, क्योंकि कानून के तहत उसके हाथ बंधे हुए हैं. गृह मंत्रालय ने कोर्ट से अपने आदेश में संशोधन की मांग की थी.