नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश की राजधानी में हंगामा मचा हुआ है. जामिया में कल की हिंसा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गलती किसकी थी इस पर बहस चल रही है. लोग डरे हुए हैं और छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस छोड़कर घर जा रहे हैं. बात सिर्फ हंगामे तक ही सीमित नहीं रही. हंगामे के इस माहौल में सियासत के सुराग बिखरे हुए हैं. कुछ लोग शायद माहौल बिगाड़कर सियासी रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. जामिया प्रशासन और दिल्ली पुलिस आमने सामने खड़े हो गए. सियासी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं और इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी आम आदमी को उठानी पड़ रही है. देखिए पोस्टमॉर्टम.