दिल्ली एनसीआर में चुनाव करीब आते ही उद्घाटनों की बाढ़ सी आ गई है. हर तरफ फीते कट रहे हैं. शिलान्यास के पत्थर लग रहे हैं. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार तक हर कोई हरकत में है. सभी एजेंसियां काम पर है. चुनाव का असर ऐसा ही है सारे नेता काम पर है. इस बीच दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर इलेक्ट्रिक बस योजना में घोटाले का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि इलेक्ट्रिक बस की योजना में घोटाला हुआ है. आज इस मुद्दे पर बीजेपी ने एक प्रेस कॉ़न्फ्रेंस करके सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी का आरोप है कि इलेक्ट्रिक बस में करीब 6 हजार करोड़ का घोटाला सामने आ रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़कर सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल अब भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गए हैं.
Bharatiya Janata Party on Monday alleged that the Delhi government had taken the decision to procure 1,000 electric buses in haste, without any concrete planning for its infrastructure. BJP also alleged that the AAP government of Delhi will bear a loss of Rs 6,000 crore in ten years without having the actual ownership of thousand electric buses.