scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: आप विधायक अलका लांबा का दर्द क्यों छलका?

पोस्टमॉर्टम: आप विधायक अलका लांबा का दर्द क्यों छलका?

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और विधायक अलका लांबा के बीच तनातनी बढ़ गई है. ताजा मामला अलका लांबा के विधानसभा क्षेत्र का है-  अलका लांबा ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है उन्हें ने कहा है कि 20 फरवरी को  चाँदनी चौक,जामा मस्जिद गेट नम्बर 1 पर CM केजरीवाल जनसभा करने आ रहे हैं,जिसकी उन्हे कोई ख़बर नही है, यहां तक कि पार्टी ने पुराने चेहरे को मैदान में 2020 के लिये अभी से उतार भी दिया है, अलका लांबा ने कहा है कि  वो एक विधायक के तौर पर आज भी पूरी तरह से जनता के बीच सक्रिय रहते हुए विकास कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं...अलका लांबा ने कहा कि उन्हें कमज़ोर करके पार्टी को क्या लाभ होगा उनकी समझ से परे है?

Just before the Lok Sabha elections, the problems between the Aam Admi Party and party MLA, Alka Lamba has increased. Aam Admi Party MLA, Alka Lamba targeted CM Arvind Kejriwal and said, that on Ferburary 20 Arvind Kejriwal is addressing a mass rally at Gate No. 1 of Jama Masjid in Chandni Chowk, Delhi and she has no knowledge about that. Alka Lamba also said, that she is doing all the things for the people of her area. She said, she does not understand, what profit the party will get by weakening me

Advertisement
Advertisement