बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र, संकल्प पत्र जारी किया. इसे संकल्पित भारत, सशक्त भारत का नाम दिया गया. राजनाथ सिंह ने दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. संकल्प पत्र में किसानों को 1 लाख तक के ब्याज मुक्त सीमित अवधि के लोन का वादा है. मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून का वादा है. वहीं नागरिकता संशोधन बिल दोनों सदनों से पास कराने का वादा भी बीजेपी ने किया है. आतंकवाद और घुसपैठ पर जीरो टॉलरेंस की बात कही गई है. साथ ही नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुना करने का वादा भी किया गया है. 2022 तक सभी रेल पटरियों के विद्युतीकरण की योजना पूरी करने का भी वादा है.
The BJP released its manifesto today. The resolution paper on Monday was released by Home Minister Rajnath Singh in Delhi. Many senior leaders of the party were present at the manifesto release event. PM Modi and BJP President Amit Shah were also present. BJP has included various important issues in its manifesto.