scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टमः चुनावी मौसम में बीजेपी सावधान

पोस्टमॉर्टमः चुनावी मौसम में बीजेपी सावधान

लोकसभा चुनाव 2019 में अपना वर्चस्व बचाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बैठकों के लंबे दौर के बाद उम्मीदवारों के नाम पर महुर लग रही है. आज से पीएम मोदी ने भी धुआं-धार चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अप्रैल के पहले हफ्ते में 5 तारीख तक दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम खोल दिए जाएंगे. वहीं आप ने भी आगामी चुनाव के लिए अब तक 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिनमें दिल्ली की सातों लोक-सभा सीटें शामिल हैं. दिल्ली में आप और कांग्रेस में गठबंधन होगा या नहीं, ये बीजेपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

From today, PM Modi has started the election rallies. Delhi BJP chief Manoj Tiwari said that in the first week of April, the names of candidates will be opened on all seven Lok Sabha seats of Delhi. At the same time, AAP has declared its candidates for its 23 seats including seven Lok Sabha seats of Delhi. Whether AAP will have coalition with Congress in Delhi, it remains a matter of concern for the BJP.

Advertisement
Advertisement