सड़कों पर चलने वाला हर शख्स इन दिनों चालान से डरा हुआ है. मोटर व्हीकल एक्ट ने लोगों को सड़कों पर उतरने से पहले दो बार सोचने के मजबूर कर दिया है. लेकिन शेख सराय में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई जब चालान से नाराज एक शख्स ने अपनी बाइक को ही आग लगा दी. वाकया शेख सराय फेज वन का बताया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार का चालान काटा था. इस चालान के बाद उस शख्स की पुलिस से बहस हुई और बौखलाए बाइक सवार ने अपनी बाइक को ही आग लगा दी. आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया और पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बाइक सवार शराब के नशे में लग रहा है. पुलिस आरोपी की मेडिकल जांच करवा रही है. देखें पोस्टमॉर्टम की ये रिपोर्ट.
A man allegedly set his bike on fire today after Delhi traffic police issued a challan to him for violating traffic rules, in Sheikh Sarai area Delhi. According to the police, he was in an inebriated condition. Watch this episode of Postmortem.