scorecardresearch
 
Advertisement

नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन करेगा चक्का जाम

नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन करेगा चक्का जाम

कहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट का खौफ तो कहीं आने वाले ऑड इवन की चिंता. सड़कों पर चलने वाले हर शख्स को इन दिनों नियम कानून की फिक्र सता रही है. कानून की सख्ती बढ़ी तो लोगों की फिक्र भी बढ़ गई. मोटी रकम वाले चालान की कहानियां सामने आने लगीं, धीरे धीरे चर्चा ऑड इवन पर बढ़ने लगी. लेकिन अब इन दोनों कानूनों के खिलाफ आवाज उठने लगी है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जंतर मंतर पर नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने 19 सितंबर को पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया है. दूसरी तरफ एनजीटी में दिल्ली सरकार की ऑड इवन स्कीम को चुनौती दी गई है.

The new Motor Vehicle Act and the odd-even formula of Arvind Kejriwal have been in the news from the past few weeks. Some are talking about the hefty fines under the new Motor Vehicle and others are talking about the return of odd-even rule in Delhi. But now people have started raising voices against these two. The transport association staged a protest against the new Motor Vehicle act and on the other hand, the odd-even rule has been challenged in the National Green Tribunal (NGT).

Advertisement
Advertisement