scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: कांग्रेस में वापस आने को तैयार AAP MLA अलका लांबा

पोस्टमॉर्टम: कांग्रेस में वापस आने को तैयार AAP MLA अलका लांबा

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच क्या खिचड़ी पक रही है, इसके बारे में अनुमान लगाना मुश्किल होता जा रहा है. दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन की सुगबुगाहट ने आज एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. कई दिन से गठबंधन को लेकर ना ना करती कांग्रेस अब हां करने के मूड में है. दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको का कहना है कि बीजेपी को हराने के लिए आप से गठबंधन होना जरूरी है. दूसरी ओर, AAP की विधायक अलका लांबा ने भी कांग्रेस में वापस लौटने के संकेत दिए हैं. देखिए पूरी खबर.

The divination of electoral alliance between AAP and Congress in Delhi raised once again today. PC Chacko, in charge of Delhi Congress, says that it is necessary to have an alliance with Aam Aadmi Party to defeat the BJP. On the other hand, AAP legislator Alka Lamba has also indicated to return to Congress. Before joining AAP, Lamba was part of the women wing of Congress.

Advertisement
Advertisement