जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के मामले में कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने के इजाजत पर सियासत गरमाती जा रही है. दिल्ली सरकार ने इस मामले में अपनी सफाई दे दी है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं. बीजेपी को लगता है कि इस मुद्दे को जरिये वो आम आदमी पार्टी को घेर सकती है. यही वजह है कि अभी दिल्ली सरकार की तरफ से इस पर कोई अंतिम फैसला आने से पहले ही बीजेपी इस मामले में दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने मुक़दम्मा चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इस मामले में अभी तक अनुमति न मिलने को भी बीजेपी मुद्दा बना रही है.