दिल्ली पुलिस आंकड़ों मे उलझाकर, अपराध कम होने का दावा कर रही हो. लेकिन दिल्ली पुलिस को अपने अधीन करने का सपना देखने वाली दिल्ली सरकार इस मुद्दे को जोर शोर से उझालने का मन बना चुकी है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर दिल्ली सरकार ने चिंता व्यक्त की है. आम आदमी पार्टी(AAP) के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्यसभा में चिंता व्यक्त की. संजय सिंह ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान दिल्ली में पिछले एक महीनें के अंदर हुए अपराधों को सूची पीठासीन वैंकया नायडू के सामने रख दी. सांसद संजय सिंह ने बताया दिल्ली में पिछले एक महीने के अंदर 220 राउंड फायरिंग हुई है. तो वहीं दिल्ली में एक साल के अंदर 2043 रेप केस सामने आए है.