scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: वायनाड से लेकर गाजियाबाद तक प्रियंका का रोड शो

पोस्टमॉर्टम: वायनाड से लेकर गाजियाबाद तक प्रियंका का रोड शो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में रोड शो किया. कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में किया रोड शो. प्रियंका गांधी ने रोड शो शुरू करने से पहले शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. प्रियंका गांधी का रोड शो कारोबारियों के इलाके रमतेराम रोड से शुरू हुआ. गाजियाबाद में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. बीजेपी की ओर से जनरल वीके सिंह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. सुरेश बंसल गठबंधन के उम्मीदवार हैं. वायनाड से लेकर गाजियाबाद तक प्रियंका गांधी बीजेपी को चैलेंज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. कहा क्या पीएम मोदी कभी किसी गरीब से मिले. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सिर्फ भाषण देने आते हैं प्रधानमंत्री मोदी.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi on Friday made a road show in Ghaziabad. Road show done in support of Congress candidate Dolly Sharma. Priyanka Gandhi pays homage to statue of Shaheed Bhagat Singh before starting the roadshow. Priyanka Gandhi roadshow starts from Ramteram Road. Ghaziabad is expected to have a triangular contest this time. General VK Singh is contesting for the second time from BJP. Suresh Bansal is a coalition candidate. From Wayanad to Ghaziabad, Priyanka Gandhi is leaving no stone unturned to challenge the BJP. During the road show, Priyanka Gandhi targeted PM Modi. she said did PM Modi ever meet any poor?

Advertisement
Advertisement